कोसी त्रासदी : वालिया कमेटी की रिपोर्ट इसी सत्र में सदन में होगी पेश

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि चालू सत्र में ही जस्टिस वालिया कमीशन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जायेगी. कोसी त्रसदी के बाद सरकार ने इस कमीशन का गठन किया गया था. शून्यकाल में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने सरकार से पूछा कि जस्टिस वालिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 5:26 AM

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि चालू सत्र में ही जस्टिस वालिया कमीशन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जायेगी. कोसी त्रसदी के बाद सरकार ने इस कमीशन का गठन किया गया था.

शून्यकाल में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने सरकार से पूछा कि जस्टिस वालिया कमीशन की रिपोर्ट फरवरी में ही सरकार को मिल चुकी है. सरकार इसे चालू सत्र में सदन के पटल पर रखे. इस पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सदन में लाने के पहले रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि कोसी पीड़ितों के पुनर्वास के लिए बाहर से मदद की जो उम्मीद थी, वह नहीं मिली. इसके बाद

विश्व बैंक से मदद लेने के लिए योजना बनायी गयी. इस पर काम चल रहा है. एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) भी मिली है. इसे अभी सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. सरकार की कोशिश होगी कि चलते सत्र में इस रिपोर्ट को सदन पटल पर रख दिया जाये. इस पर विपक्ष के नेता का दबाव था कि सरकार चलते सत्र में रिपोर्ट पटल पर रखे. मुख्यमंत्री ने अंत में इसे स्वीकार कर लिया और कहा कि चलते सत्र में ही इसे सदन पटल पर रख दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version