Loading election data...

गया:अप-डाउन लाइन चालू,सभी ट्रेन अपने रुट पर रवाना

रांची:गया-मुगलसराय रेल खंड पर पटरी उड़ाये जाने के बाद बुधवार की सुबह करीब 10:45 बजे अप-डाउन लाइन चालू कर दिया गया है. जिसके बाद फंसी सभी ट्रेन अपने रुट पर रवाना कर दी गई है. प्रभात खबर के संवाददाता के अनुसार डाउन लाइन को सुबह 6:30 बजे चालू कर दिया गया था. पूर्वी मध्य रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 12:59 PM

रांची:गया-मुगलसराय रेल खंड पर पटरी उड़ाये जाने के बाद बुधवार की सुबह करीब 10:45 बजे अप-डाउन लाइन चालू कर दिया गया है. जिसके बाद फंसी सभी ट्रेन अपने रुट पर रवाना कर दी गई है. प्रभात खबर के संवाददाता के अनुसार डाउन लाइन को सुबह 6:30 बजे चालू कर दिया गया था.

पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि डाउन लाइन को आज तड़के ठीक कर दिया गया विस्फोट में इसे क्षति पहुंची है.मगध रेंज के उपमहानिरीक्षक ने कहा कि बंद के दौरान किसी भी अन्य अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया,राजधानी को उड़ाने की थी योजना

मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजकर 41 मिनट पर माओवादियों ने इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच अमवां रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था. नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक उड़ाने के करीब 11 घंटे बाद अप-डाउन चालू करने में रेलवे सफल रहा. घटना के बाद सियालदह राजधानी, हावड़ा और भुवनेश्वर राजधानी समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.

गया:ड्राइवर गुलाम की सूझबूझ से बची सैकड़ों जिन्दगियां

वहीं अप लाइन के बंधुआ स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, पहाड़पुर में चंबल एक्सप्रेस, मानपुर में कोलकोता-जम्मु तवी एक्सप्रेस और सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, टनकुप्पा स्टेशन पर लुधियाना एक्सप्रेस खड़ी रही. ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्री परेशान रहे. अप-डाउन लाईन चालू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

यात्रियों को रात भर विभिन्न स्टेशनों पर गर्मी में गुजारनी पड़ी. सुबह परिचालन शुरू नहीं होने पर बंधुआ स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया और स्टेशन मास्टर एस भवानी से बकझक की जो बाद में लोगों की सूझबूझ से शांत हो पाया.

Next Article

Exit mobile version