मीठापुर की महिला समेत तीन को सब इंस्पेक्टर पति ने जमशेदपुर में मारी गोली, चचेरी सास की मौत

पटना : जमशेदपुर के सोनारी गौतम नौलक्खा अपार्टमेंट में शुक्रवार की सुबह पटना के मीठापुर की महिला पूनम गुप्ता समेत तीन को उसके पति व चाईबासा के गुदड़ी थाना से निलंबित सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने गोली मार दी. इसमें पूनम गुप्ता व मुंहभोले भाई चंदन की हालत गंभीर है और चंदन की मां सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 5:14 AM

पटना : जमशेदपुर के सोनारी गौतम नौलक्खा अपार्टमेंट में शुक्रवार की सुबह पटना के मीठापुर की महिला पूनम गुप्ता समेत तीन को उसके पति व चाईबासा के गुदड़ी थाना से निलंबित सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने गोली मार दी. इसमें पूनम गुप्ता व मुंहभोले भाई चंदन की हालत गंभीर है और चंदन की मां सीमा देवी की मौत हो गयी. चंदन कुमार को पेट में गोली लगी है. वहीं, पूनम को पेट व जांघ में गोली लगी है. दोनों का टीएमएच में इलाज चल रहा है.

यह घटना सुबह 8.23 बजे की है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी के वीडियो फुटेज की जांच की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ दूरी भागने के बाद वह बोलेराे गाड़ी पर सवार हो कर निकल गया. पुलिस ने तत्काल उसके मोबाइल नेटवर्क का लोकेशन ट्रेस किया तो वह सोनारी गुरुद्वारा के आसपास और कदमा इलाके में दिखा.
पटना से सुबह पत्नी आयी थी जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह पूनम गुप्ता, मुंहभोले भाई चंदन कुमार और रिश्ते में चाची सीमा देवी के साथ पटना से करीब 8.10 बजे अपार्टमेंट में पहुंची थी. सास कैलाश देवी पहले से ही वहां थी. मनोज फ्लैट से उतर कर उन्हें लेने गये.
इसके बाद वे लोग लिफ्ट से ऊपर जाने लगे. लेकिन चंदन को साथ में देख कर मनोज का पारा चढ़ गया. फ्लैट में पहुंचने के कुछ देर बाद ही मनोज ने अपनी बेटी नेहा व सास कैलाश देवी के सामने ही पत्नी पूनम गुप्ता, चंदन व उसकी मां सीमा देवी को गोली मार दी.
इसके बाद वह हाफ पैंट व टी-शर्ट में पिस्तौल लेकर पैदल ही अपार्टमेंट से सीढ़ी से उतर कर फरार हो गया. भागने के दौरान उसने दरवाजा बाहर से बंद करने का प्रयास किया, लेकिन बंद न हो सका. मनोज भाग रहा था तो बेटी नेहा ने पिता को पकड़ने का प्रयास किया था.
इधर, सीमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पूनम गुप्ता व चंदन कुमार का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत कई थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
वर्तमान में मनोज चाईबासा के गुदड़ी थाने का प्रभारी है
हाफ पैंट और टी-शर्ट में घटना को दिया अंजाम
शुक्रवार की सुबह पत्नी समेत साला व सास को समझौता के लिए बुलाया था घर पर
फ्लैट में घुसने के 10 मिनट बाद ही मारी गोली
फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज में मिली मनोज गुप्ता की बाहर निकलती तस्वीर
पापा अक्सर पिस्तौल से मम्मी को धमकाते थे
पापा (मनोज गुप्ता) अक्सर मम्मी से मारपीट किया करते थे. वे भाई को भी मारते थे. उन्होंने ही मम्मी को फोन कर पटना से समझौता करने के लिए बुलाया था. इसके बाद मम्मी समेत उनके चचेरे भाई चंदन कुमार और उनकी मां शुक्रवार सुबह घर आये.
मम्मी के आने के बाद वह बाथरूम में ब्रश करने चली गयी. इसी बीच पापा हाथ में पिस्तौल लेकर कमरे से निकले. पिता अक्सर पिस्तौल का भय दिखाकर मम्मी को जान से मारने की धमकी देते थे.
सोचा इस बार भी डरा रहे होंगे. लेकिन अचानक तीनों को बारी-बारी से गोली मार दी. पीटने और मानसिक प्रताड़ना देने के कारण मम्मी ने सोनारी थाना में पापा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी.
लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी. इसी का नतीजा था कि यह घटना घटी. पापा पढ़ाई के लिए भी रुपये नहीं देते थे. प्रिया दिल्ली में पढ़ाई करती थी. छोटी बहन नेहा का भी दिल्ली के कॉलेज में नामांकन कराने ले गयी थी. दो दिन पूर्व ही वे लोग दिल्ली से लौटे हैं.
भाई को पीटते थे और गाली-गलौज करते थे पापा
नेहा ने बताया कि पापा घर में ही अजय पांडेय के साथ शराब पीते थे. वहीं भाई मोहित राज को भी गाली- गलौज करते थे. मोहित राज बिष्टुपुर डीएवी स्कूल में 11वीं का छात्र है. नेहा ने 19 जुलाई को दिल्ली में कॉलेज में नामांकन के लिए गयी थी. घर में नानी और भाई मोहित थे. नेहा ने बताया कि उसके जाने के दो दिन बाद पापा घर में अजय पांडेय के साथ शराब पी रहे थे. पिता ने मोहित को पीटा था और उसके साथ गाली- गलौज की थी.
पापा की हरकत से तंग आकर देर रात भाई और नानी सोनारी एन रोड में रहने वाली मौसी के घर चले गये थे. पापा की हरकत की वजह से सभी परेशान थे. उनकी हरकत की वजह से ही मम्मी पटना मीठापुर में रहने चली गयी थी.
22 जुलाई को ही किया गया था निलंबित
सोनारी थाने में 2018 में पत्नी पूनम ने मनोज के खिलाफ मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी मामले में मनोज के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. 22 जुलाई को चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने उसे निलंबित कर दिया था और गिरफ्तारी का निर्देश दिया था.
लेकिन मनोज उससे चार दिन पूर्व ही 19 जुलाई को गुदड़ी थाना में सीक लीव का आवेदन देकर बिना किसी को बताये थाना से पिस्टल लेकर चला गया था.
उसके खिलाफ सरायकेला में पोस्टिंग के दौरान महिला को तंग करने का भी आरोप लगा था. इस मामले में भी उसे सरायकेला में लाइन क्लोज किया गया था. मनोज गुप्ता पूर्व में सोनारी, कदमा समेत शहर के कई थाना में रह चुका है. वह सरायकेला में भी रहा था. वर्तमान में चाईबासा के गुदड़ी थाना प्रभारी था.
बोले एसएसपी
पारिवारिक विवाद में एसआइ मनोज गुप्ता ने अपनी पत्नी पूनम गुप्ता व रिश्तेदार को गोली मारी है. इसमें पूनम की चाची सीमा देवी की मौत हो गयी है. पूनम व उनके चचेरे भाई चंदन कुमार का टीएमएच में इलाज चल रहा है. मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
अनूप बिरथरे,एसएसपी
बोले पड़ोसी
गोली चलने की आवाज आयी, तो पहले समझ नहीं पायी. लेकिन मनोज की बेटी प्रिया दौड़ते हुए बाहर आयी और बताया कि पापा ने गोली चलायी है. मनोज अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट किया करते थे. इस वजह से उनके घर पर पड़ोसियों का ज्यादा आना जाना नहीं था.
रीता सिंह, पड़ोसी
समझौता के लिए बुलाया था और मार दी गोली
दामाद (मनोज) पूनम को अक्सर प्रताड़ित करता था. इसके कारण ही बेटी ने मनोज के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया था और वह पटना चली गयी थी. मनोज हमेशा केस उठाने और समझौता करने के लिए दबाव बनाता था. पिछले पांच दिन से वह इसी फ्लैट में आकर रह रहा था. इस दौरान उसने अपने बेटे से गाली- गलौज मारपीट की थी.
इससे तंग आकर मैं और नाती सोनारी में रहने वाली छोटी बेटी के घर चले गये थे. शुक्रवार सुबह इन्हीं सब बात को लेकर मनोज ने बातचीत और समझौता के लिए बुलाया था. लेकिन वह मेरे सामने ही बेटी पूनम, चंदन और उसकी मां को गोली मार कर फरार हो गया.
कैलाश देवी, सास

Next Article

Exit mobile version