पटना: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नहीं, बल्कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसइ) आयोजित करेगा. सीबीएसइ की ओर से इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.
सीबीएसइ अब तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं लेता रहा है. इसमें ऑल इंडिया इंजीनियरिंग और ऑल इंडिया प्री-मेडिकल एग्जाम के अलावा सीटीइटी आदि शामिल है.
ऐसे में सीबीएसइ के पास अब एक और बड़ी जिम्मेवारी मिल गयी है. सीबीएसइ के पास अभी तक ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा करवाने का कोई अनुभव नहीं है. इसलिए नेट से जुड़े सभी पहलुओं पर यूजीसी सीबीएसइ की मदद करेगा. यह परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में ली जाती है.