मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में जुटे सभी दलों के नेता
पटना: मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर कुछ समय के अंतराल पर भीड़- भाड़ का नजारा दिखा. नजारा बुधवार शाम आयोजित इफ्तार पार्टी के सिलसिले में दिखा. पार्टी में शिरकत करने के लिए आवास के मुख्य द्वार से जहां एक ओर मंत्री-नेताओं व अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला दाखिल हो रहा था, वहीं आम लोग […]
पटना: मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर कुछ समय के अंतराल पर भीड़- भाड़ का नजारा दिखा. नजारा बुधवार शाम आयोजित इफ्तार पार्टी के सिलसिले में दिखा. पार्टी में शिरकत करने के लिए आवास के मुख्य द्वार से जहां एक ओर मंत्री-नेताओं व अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला दाखिल हो रहा था, वहीं आम लोग कतारबद्ध हो अंदर जा रहे थे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मेजबान की भूमिका में थे.
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत अन्य नेता मेहमान थे. विशाल पंडाल और उसमें रोजेदारों के साथ मौजूद राजनेता. भारी भीड़ के साथ जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिदीकी, नंदकिशोर यादव और विधानसभाध्यक्ष तथा विधान परिषद के सभापति समेत अन्य अतिथियों के साथ दावत भी लाजवाब रही.
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद छोड़ने के बाद वह पहली बार एक अणो मार्ग में दिखे. वहां मौजूद लोगों के बीच इसे लेकर कानाफूसी हो रही थी. वहीं एक और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इफ्तार पार्टी में मौजूद थीं. एक-एक कर विभिन्न दलों के नेताओं का आना शुरू हुआ.विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के बाद नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव भी पहुंचे. जदयू, भाजपा और राजद के आला नेताओं के अलावा कई विधायकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री मुख्य पंडाल में हो रहे तकरीर को सुनते देखे गये. इस बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद आयोजन स्थल पर पहुंचे और सीधे मुख्य पंडाल के अंदर गये. वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान के मौके पर नेताओं को मिलना-जुलना तो होता ही है. राबड़ी देवी ने कहा कि ऐसे मौकों पर तो वह अणो मार्ग आती हैं.
विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी दावत-ए-इफ्तार में आये. अधिकतर मंत्रियों ने भी पार्टी में शिरकत की. इनमें विजय कुमार चौधरी, रमई राम, नीतीश मिश्र, श्याम रजक, शाहिद अली खां, भीम सिंह आदि शामिल थे. उधर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव भी एक-एक कर अलग हॉल में दाखिल होते दिखे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव धर्मेद्र सिंह गंगवार आदि शामिल थे. वहीं आमंत्रित लोगों के लिए खाने-पीने की लजीज व्यंजनों की भरपूर व्यवस्था थी.