गोपालगंज में बंगाल पुलिस का छापा
गोपालगंज : यादोपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर गोपालगंज के केनरा बैक से 1.60 करोड़ रुपये की गलत तरीके से निकासी का मामला सामने आया है. जांच के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस गुरुवार शाम केनरा बैक पहुंची और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. हालांकि, शाखा प्रबंधक बीपी सिन्हा के छुट्टी पर होने […]
गोपालगंज : यादोपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर गोपालगंज के केनरा बैक से 1.60 करोड़ रुपये की गलत तरीके से निकासी का मामला सामने आया है. जांच के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस गुरुवार शाम केनरा बैक पहुंची और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की.
हालांकि, शाखा प्रबंधक बीपी सिन्हा के छुट्टी पर होने से पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है. यादोपुर में भी बंगाल पुलिस की टीम ने सघन छापेमारी की है. पुलिस टीम देर रात तक फर्जी निकासी की सीसी टीबी फुटेज को खंगालने में जुटी रही.