जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य गिरफ्तार

बगहा : यूपी के एक किसान समेत दो लोगों का अपहरण कर हत्या करने के एक पुराने मामले में गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी कर बिहार सरकार के जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य अरविंद उरांव को गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2011 से वे इस मामले में फरार थे. आरोपी की गिरफ्तारी चिउटाहां थाने के कटहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 5:16 AM

बगहा : यूपी के एक किसान समेत दो लोगों का अपहरण कर हत्या करने के एक पुराने मामले में गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी कर बिहार सरकार के जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य अरविंद उरांव को गिरफ्तार कर लिया.

वर्ष 2011 से वे इस मामले में फरार थे. आरोपी की गिरफ्तारी चिउटाहां थाने के कटहा गांव से हुई. एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि चिउटाहा थाने के कटहा गांव के अरविंद उरांव की संलिप्तता अपहरण के एक पुराने मामले में है.

Next Article

Exit mobile version