कैश बॉक्स लूटे, निकाल नहीं पाये दस लाख
बिहारशरीफ (नालंदा) : सशस्त्र अपराधियों ने शुक्रवार को राजगीर-दानापुर सवारी गाड़ी के गार्ड डब्बे में रखे कैश बॉक्स को लूट लिया. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर स्थित बेना-हरनौत रेलवे स्टेशन के बीच मुढाड़ी हॉल्ट के पुल संख्या 9-10 के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद चेरन हॉल्ट के पास चेन पुलिंग कर कैश बॉक्स […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : सशस्त्र अपराधियों ने शुक्रवार को राजगीर-दानापुर सवारी गाड़ी के गार्ड डब्बे में रखे कैश बॉक्स को लूट लिया. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर स्थित बेना-हरनौत रेलवे स्टेशन के बीच मुढाड़ी हॉल्ट के पुल संख्या 9-10 के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद चेरन हॉल्ट के पास चेन पुलिंग कर कैश बॉक्स के साथ उतरे थे.
लोहे का वजनी कैश बॉक्स घटनास्थल के पास ही उन्होंने खोलने का प्रयास किया, मगर वे खोल नहीं पाये. यात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर सभी अपराधी कैश बॉक्स को जलाशय में फेंक कर फरार हो गये. फरार होने के पूर्व अपराधियों ने दस चक्र गोलियां भी दागी.
घटना के बाद गार्ड जितेंद्र कुमार द्वारा करीब सात बजे ट्रेन को हरनौत स्टेशन लाया गया, जहां 7:35 मिनट पर गार्ड द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रेल सूत्रों के मुताबिक, कैश बॉक्स में बिहारशरीफ व राजगीर रेलवे स्टेशन में जमा करीब दस लाख रुपये रखे थे.