पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया और रोपा धान

हरनौत (नालंदा) : पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाने के बाद धान की रोपनी कर दी़ मामला कल्याणविगहा ओपी क्षेत्र के करीमचक बलवापर गांव का है़ पुलिस ने शुक्रवार को धान के खेत से महिला की लाश बरामद की. पुलिस के अनुसार, पति ने करीब एक सप्ताह पूर्व पत्नी की गला दबाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 5:10 AM

हरनौत (नालंदा) : पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाने के बाद धान की रोपनी कर दी़ मामला कल्याणविगहा ओपी क्षेत्र के करीमचक बलवापर गांव का है़ पुलिस ने शुक्रवार को धान के खेत से महिला की लाश बरामद की.

पुलिस के अनुसार, पति ने करीब एक सप्ताह पूर्व पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में गाड़ कर ऊपर से धान की रोपनी कर दी थी. मृतका की पहचान करीमचक बलवा गांव निवासी 30 वर्षीया इंदिरा देवी के रूप में हुई है. घटना उस समय उजागर हुआ जब मृतका के पुत्र एवं पुत्री ने मां के घर से भाग जाने की सूचना मोबाइल से ननिहाल वालों को दी.
इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया़ पूछताछ में इंदु तांती ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की़ आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में धान के खेत से महिला का सड़ा हुआ शव बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है़

Next Article

Exit mobile version