पिता ने नशे में बेटे को मार डाला, गिरफ्तार
घोसी (जहानाबाद) : घोसी थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में पिता ने शराब के नशे में सौतेले बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद ईंट से बेटे का चेहरा कुचल डाला. इतने से भी जब संतोष नहीं हुआ, तो हत्या को दुर्घटना का रंग देने के उद्देश्य से शव को छत से नीचे […]
घोसी (जहानाबाद) : घोसी थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में पिता ने शराब के नशे में सौतेले बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद ईंट से बेटे का चेहरा कुचल डाला. इतने से भी जब संतोष नहीं हुआ, तो हत्या को दुर्घटना का रंग देने के उद्देश्य से शव को छत से नीचे फेंक दिया. शनिवार की रात करीब दो बजे स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
वहीं, ग्रामीणों ने पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मीराबिगहा निवासी फुलेंद्र चौधरी ने शनिवार की रात शराब के नशे में दूसरी पत्नी मिंकी देवी के साथ झगड़ा किया. इसके बाद सौतेले बेटे राहुल कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि फुलेंद्र चौधरी द्वारा मिंकी देवी के साथ दूसरी शादी की गयी थी.
उसने अपनी पहली पत्नी को जलाकर मार दिया था. इसके बाद उसने मिंकी के साथ दूसरी शादी की थी. शादी के समय ही मिंकी को पहले से एक पुत्र राहुल था, जो कि फुलेंद्र को हमेशा खटकता रहता था. मिंकी शादी के बाद से ही बेटे राहुल के साथ पति फुलेंद्र के साथ मीराबिगहा में रहती थी.