शिकायत करने पर दुकानदार को मारी गोली

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के नदवां बाजार में सोमवार की देर शाम 45 वर्षीय दुकानदार को नदवां के ही एक अधेड़ ने गोली मारकर घायल कर दिया. मसौढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल दुकानदार को पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 4:38 AM

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के नदवां बाजार में सोमवार की देर शाम 45 वर्षीय दुकानदार को नदवां के ही एक अधेड़ ने गोली मारकर घायल कर दिया. मसौढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल दुकानदार को पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की पत्नी व एक महिला को हिरासत में ले लिया.

नदवां गांव के रामटहल सिंह व उसके चाचा अरुण सिंह का नदवां बाजार में अलग-अलग सटा हुआ एक-एक मार्केट है. रामटहल सिंह स्वयं आर्मी में नौकरी करते हैं और उसने एक दुकान नदवां गांव के संजय साव (45) को किराये पर दे रखी है. संजय साव का पुत्र उसमें मोबाइल की दुकान कर रखी है. उसके पास ही संजय साव ने चाय -नाश्‍ते की दुकान खोल रखी है. आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व अरुण सिंह ने गली में बाइक व नाश्ता का सामान रखने के कारण संजय साव के साथ गाली-गलौज की थी.
इधर तीन-चार दिन पूर्व जब रामटहल सिंह नौकरी से दो-तीन दिन की छुट्टी पर घर आया तो संजय साव ने अरुण सिंह से शिकायत की. इस पर रामटहल सिंह ने अरुण सिंह से आपत्ति जतायी. इधर सोमवार की शाम रामटहल सिंह नौकरी पर चला गया. उसके जाने के बाद शराब पीकर अरुण सिंह संजय साव की दुकान पर आया और उसके साथ गाली-गलौज कर उस पर तीन फायरिंग कर दी.
एक गोली संजय साव के पेट में लगी और दूसरी गोली उसके कमर को छूती हुई निकल गयी, जबकि तीसरी गोली बगल से गुजर गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अरुण सिंह मौके से फरार हो गया. घायल संजय साव को उसके परिजन मसौढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गये. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया.
इस बीच सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ सोनू कुमार राय व थानाध्यक्ष सुमन कुमार पहुंचे. पुलिस ने अरुण सिंह की पत्नी व नदवां मुसहरी से एक महिला को हिरासत में ले लिया.
मसौढ़ी में पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी. थाना की गश्त पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह में अनुमंडल अस्पताल चौराहे के पास से एक युवक को घेरकर एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि एक युवक पिस्तौल के साथ किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से अनुमंडल अस्पताल चौराहे के पास घूम रहा है.
सूचना के आलोक में थाना की गश्ती पुलिस जैसे ही अनुमंडल चौराहा के पास पहुंची युवक भागने लगा. पुलिस ने घेरकर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार युवक शंभु पासवान निसियावां गांव का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की है.

Next Article

Exit mobile version