मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र में खस्सी चोरी करने के आरोप में फिर एक बार मॉब लिंचिंग का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. 17 वर्षीय किशोर को दूसरे गांव के दर्जनों ग्रामीण खस्सी चोरी का आरोप लगा उसे अपने गांव ले गये और उसकी पिटाई की. यह तो गनीमत थी कि किशोर के एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी हो गयी और उसने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस व एसडीपीओ को दे दी.
Advertisement
मसौढ़ी में मवेशी चोरी का आरोप लगा किशोर को पीटा, पुिलस ने कराया मुक्त
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र में खस्सी चोरी करने के आरोप में फिर एक बार मॉब लिंचिंग का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. 17 वर्षीय किशोर को दूसरे गांव के दर्जनों ग्रामीण खस्सी चोरी का आरोप लगा उसे अपने गांव ले गये और उसकी पिटाई की. यह तो गनीमत थी कि किशोर के […]
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी गयी खस्सी भी धनरूआ थाना के छाती गांव से बरामद कर ली. इस संबंध में विजयपुरा के पास स्थित नदउंवा के लगन पासवान ने अमरपुरा गांव के उमेश सिंह के आरोपित पुत्र व्यास कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से इन्कार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नदउंवा गांव के लखन पासवान की एक खस्सी बीते रविवार को चोरी हो गयी थी. आरोप है कि अमरपुरा के व्यास कुमार ने उसकी खस्सी चोरी कर छाती गांव में एक ग्रामीण से बेच दी. इसकी खबर लखन पासवान को हुई. आरोप है कि सोमवार को लखन पासवान व उसके दर्जनों ग्रामीण अमरपुरा गांव पहुंचे जिनमें महिलाओं की अच्छी तादाद थी और व्यास कुमार को टांगकर अपने गांव ले आया.
आरोप यह भी है कि इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. इसी बीच व्यास के एक रिश्तेदार ने धनरूआ थानाध्यक्ष व एसडीपीओ को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित व्यास को ग्रामीणों से मुक्त करा थाना लाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement