पटना में बीच सड़क पर पूर्व आइजी और उनके बेटे को लफंगों ने पीटा, जानें क्या है मामला
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के जगनपुरा इलाके में मंगलवार को करीब तीन बजे दिन में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक पूर्व आइजी अजय वर्मा की लफंगों ने पिटाई कर दी. इसके साथ ही पत्नी संपा सिन्हा व बेटा के साथ भी बदतमीजी की. इतना ही नहीं गाड़ी में तोड़-फोड़ की और पलटने की कोशिश […]
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के जगनपुरा इलाके में मंगलवार को करीब तीन बजे दिन में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक पूर्व आइजी अजय वर्मा की लफंगों ने पिटाई कर दी. इसके साथ ही पत्नी संपा सिन्हा व बेटा के साथ भी बदतमीजी की. इतना ही नहीं गाड़ी में तोड़-फोड़ की और पलटने की कोशिश की.
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से निकल भागे. श्री वर्मा को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि आधे घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा व मारपीट होती रही, लेकिन पुलिस की गश्ती टीम नहीं पहुंची.पुलिस रामकृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपितों को खोजने के लिए छापेमारी कर रही है.
मारपीट करने वाले युवकों की तस्वीर भी वीडियो में कैद हो गयी और उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही गाड़ी का नंबर भी पुलिस को हाथ लग गया है. पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान करने में लगी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.