राकेश ने कहा, डॉलर बड़े भाई शैलेश का

कैश होम मामले में नया मोड़ 164 के तहत गिरिराज के चचेरे भाई का बयान दर्ज सांसद के घर से चोरी की रकम बरामदगी का मामला पटना : भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार ने कोर्ट में अपने 164 के तहत दिये बयान में बताया कि बरामद 600 डॉलर उनके बड़े भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 4:56 AM

कैश होम मामले में नया मोड़

164 के तहत गिरिराज के चचेरे भाई का बयान दर्ज

सांसद के घर से चोरी की रकम बरामदगी का मामला

पटना : भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार ने कोर्ट में अपने 164 के तहत दिये बयान में बताया कि बरामद 600 डॉलर उनके बड़े भाई शैलेश कुमार सिंह (बड़हिया) के हैं. अब डॉलर के संबंध में पुलिस शैलेश कुमार सिंह से पूछताछ करेगी.

राकेश सिंह के बयान के बाद इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. इसके साथ ही अब कई सवाल भी उठने शुरू हो गये हैं. लेकिन उन सवालों के जवाब के लिए जल्द ही एसके पुरी थाने की पुलिस राकेश के बड़े भाई शैलेश कुमार सिंह को नोटिस जारी करेगी और जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.

राकेश ने कोर्ट में बताया कि उसने सांसद के फ्लैट में एक करोड़ बीस लाख व 600 डॉलर रखे थे. इनमें से एक करोड़ 15 लाख उन्हें नागपुर की जमीन बिक्री करने व बैंक से लोन लेने पर मिले थे.

Next Article

Exit mobile version