छात्रवृत्ति पर गुमराह कर रही राज्य सरकार : मोदी

छात्रवृत्ति राशि घटाने के विरोध में भाजपा का महाधरना 31 को पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति के मामले में सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र से पैसे न मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 4:58 AM

छात्रवृत्ति राशि घटाने के विरोध में भाजपा का महाधरना 31 को

पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति के मामले में सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र से पैसे न मिलने के नाम पर छात्रवृत्ति राशि घटाने का तर्क दिया है, जबकि इस योजना से केंद्र का कोई लेना-देना नहीं है. इसके विरोध में भाजपा सभी जिला मुख्यालयों पर 31 जुलाई को महाधरना देगी.

मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति राशि की गाइडलाइन में कोई संशोधन नहीं किया है. छात्रवृत्ति घटाने से पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के लाखों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

दो भागों में बंटा जदयू

मोदी ने कहा, जदयू दो भागों में बंट गया है. एक जदयू मांझी है, तो दूसरा जदयू नीतीश है. इसी कारण मुख्यमंत्री और मंत्रियों के जवाब अलग-अलग आ रहे हैं. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात करेंगे, जबकि मंत्री विजय चौधरी कहते हैं कि राज्य सरकार अपने स्तर पर पैसों का इंतजाम करेगी.

सूखा पर भी सीएम कहते हैं कि अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट दी, लेकिन कृषि मंत्री कह रहे हैं कि अधिकारी गलत रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं. चुनाव नजदीक आते ही सरकार अंधाधुंध घोषणाएं कर रही है, जबकि उसका खजाना खाली है. वर्ष 2013-14 में वृद्ध व विकलांग पेंशन नहीं बंटी.

मुद्दे को भटकाने के लिए विधानसभा में सत्ता पक्ष हंगामा करा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक उषा विद्यार्थी, सुधीर शर्मा और योगेंद्र पासवान भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version