बिहार : मिड-डे मील से 100 बच्चे बीमार

बक्सर/सिमरी : सिमरी प्रखंड के दादा-बाबा के डेरा स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर मिड-डे-मील खाने से लगभग 100 छात्रों की हालत बिगड़ गयी. एक बच्चे की थाली में मरी छिपकली भी मिली. इससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ बच्चे अपना पेट पकड़ कर बैठ गये, तो कुछ लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 6:48 AM

बक्सर/सिमरी : सिमरी प्रखंड के दादा-बाबा के डेरा स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर मिड-डे-मील खाने से लगभग 100 छात्रों की हालत बिगड़ गयी. एक बच्चे की थाली में मरी छिपकली भी मिली. इससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ बच्चे अपना पेट पकड़ कर बैठ गये, तो कुछ लगातार उल्टियां करने लगे. सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे. कुछ ही देर में विद्यालय पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. बच्चों की हालत बिगड़ते देख रसोइया विद्यालय से गायब हो गयी.

बीमार बच्चों को निजी विद्यालय के वाहन से सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां बच्चों का उपचार किया गया. बीमार बच्चों में आठ की हालत गंभीर है. अन्य सभी बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version