महागंठबंधन:लालू-नीतीश की दोस्‍ती पर लगा मुहर,एक साथ मागेंगे वोट

पटना: विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एक मंच से गंठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को जदयू- राजद-कांग्रेस महागंठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अपनी मुहर लगा दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में चार-चार सीटों पर जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 4:45 AM

पटना: विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एक मंच से गंठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को जदयू- राजद-कांग्रेस महागंठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अपनी मुहर लगा दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में चार-चार सीटों पर जदयू व राजद और दो सीटों पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. सभी सीटों पर तीनों दलों के नेता प्रचार भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू की ओर से प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बातचीत के बाद अगले एक-दो दिन में उनके नामों की घोषणा कर दी जायेगी. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागंठबंधन के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक को लालू प्रसाद के पास बातचीत के लिए भेजा गया था. महागंठबंधन के बाद चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद समेत जदयू, राजद व कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. नीतीश व लालू एक मंच से जदयू-राजद के प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगेंगे. दोनों नेताओं के बीच लगातार बातचीत हो रही है. कल भी बात हुई थी और आगे भी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन समय की मांग है. देश में अभी जो हालत है, उसमें यह गोलबंदी जरूरी है.

उत्तराखंड की तरह यहां भी होगा रिजल्ट
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद महंगाई और बढ़ गयी है. रेलभाड़ा बढ़ने से ट्रेन में सफर करना मुश्किल हो गया है. इस सब का नतीजा उत्तराखंड में देखने को मिला, जहां विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई. दो सीटें कांग्रेस ने भाजपा से छीन लीं. यही परिणाम बिहार में भी देखने को मिलेगा. सभी 10 सीटों पर जदयू-राजद-कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत होगी.

खबरें गलत फैलायी जा रही थी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ चैनलों द्वारा दिखायी जा रही खबरों पर आपत्ति भी जतायी. उन्होंने कहा कि खबरें चल रही थी कि लालू प्रसाद के पास मैं छह बार गया, लेकिन वह नहीं मिले. उन्होंने कहा कि गलत समाचार के बाद भी महागंठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा और तीनों पार्टियों के बीच गंठबंधन हो गया.

अगला सीएम भाजपा का होगा : शाहनवाज
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अगली सरकार भाजपा अपने दम पर बनायेगी. बिहार का अगला सीएम भाजपा का ही होगा. कौन सीएम होगा, इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा और एनडीए सभी सीटों पर जीतेगी. सिर्फ बिहार विधानसभा उपचुनाव में ही नहीं, बल्कि झारखंड,हरियाणा और मध्यप्रदेश चुनाव में भी भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी. पार्टी के राष् ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही बिहार आयेंगे और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से विमर्श करेंगे.

श्री हुसैन ने कहा कि भाजपा बिहार में सबसे मजबूत पार्टी है. इसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मान चुके हैं.भाजपा को रोकने के लिए दोनों गंठजोड़ कर रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्या-क्या नहीं कहा? एक ने नीतीश कुमार को ‘पेट में दांतवाला’ कहा, तो नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को ‘जंगलराज’ का प्रतिनिधि करार दिया था. गंठबंधन होने पर क्या दोनों नेता अपनी-अपनी टिप्पणी पर माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को बताना चाहिए कि नये गंठबंधन पर उन्हें शर्म है या गर्व. बिहार की जनता सब देख रही है.

देश को जोड़ रहे हैं मोदी : शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ रहे हैं. सबको साथ ले कर चल रहे हैं. उनके नेतृत्व में देश में अच्छे दिन आ गये हैं. उनकी वजह से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद भी फेविकोल की तरह जुड़ गये! नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि सीएम की कुरसी छोड़ कर वह बड़ा त्याग करने का दावा कर रहे हैं. सच तो यह है कि उन्होंने त्याग नहीं किया. वह सीएम रहते,तो उन्हें हवाईअड्डा पर नरेंद्र मोदी के स्वागत में हाजिर होना पड़ता. बिहार में महादलित को सीएम बनाने की बात की जा रही है, लेकिन उन्हें स्वतंत्र कहां छोड़ा गया? बिहार में रिमोट से सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार. पूर्व सीएम की तरह बंगला और अन्य सुविधाएं ले रखी हैं. मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया और प्रवक्ता योगेंद्र पासवान भी मौजूद थे.

एनडीए पर महागंठबंधन का कोई असर नहीं : उपेंद्र
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बने महागंठबंधन का कोई असर एनडीए पर नहीं पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता गंठबंधन को खारिज कर चुकी है. रविवार को अवर अभियंता संघ भवन में आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि विकास में सबसे बड़े बाधक नीतीश कुमार हैं. उन्हें हटाये बिना विकास की मांग पूरी नहीं की जा सकती है. बिहार के लोग दुबारा जंगलराज लाना नहीं चाहेंगे.

खासकर वैश्य समाज तो इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी रहा है. नीतीश कुमार ने सत्ता में वापसी के लिए जो कदम उठाया है, उसमें उनके करीबी भी साथ नहीं रहेंगे. समता पार्टी के गठन के बाद पहली प्रेस विज्ञप्ति में नीतीश कुमार ने लिखा था कि हम लालू के आतंक और पाखंड से मुक्ति दिलायेंगे. अब वह खुद लालू प्रसाद की लाठी में तेल पिलाने के लिए आगे बढ़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version