बिहार का विनाश करनेवाले जनता को भरमा रहे : मोदी
पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि ब्रांड बिहार बनाने में भाजपा ने सबसे अधिक पसीना बहाया. 15 वर्षो के लालू-राबड़ी राज की बदनामी से बिहार को बाहर निकाला. आज उसी ब्रांड बिहार की रॉयल्टी लूटने की जुगत में नीतीश कुमार लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विनाश की पटकथा […]
पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि ब्रांड बिहार बनाने में भाजपा ने सबसे अधिक पसीना बहाया. 15 वर्षो के लालू-राबड़ी राज की बदनामी से बिहार को बाहर निकाला. आज उसी ब्रांड बिहार की रॉयल्टी लूटने की जुगत में नीतीश कुमार लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विनाश की पटकथा लिखनेवाले लोग उपचुनाव को करीब से देख फिर से जनता को भरमाने में लग गये हैं.
बात चाहे विपक्ष में रह कर राजद के ‘जंगलराज’ के खिलाफ संघर्ष करने की हो या 2005 के जनादेश का पालन कर जदयू के साथ सरकार चलाने की, ब्रांड बिहार बनाने में भाजपा से सबसे अधिक पसीना बहाया. विधानसभा चुनाव अब जंगल-राज-2 बनाम विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराये पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी लालू प्रसाद की गोद में चले गये हैं, जिन्हें वे बिहार के पिछड़ेपन व अराजकता के लिए जिम्मेवार ठहरा रहे थे.
नीतीश कुमार ने आठ वर्ष की भाजपा-जदयू सरकार की उपलब्धियां गिना कर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के हिस्से का श्रेय खुद लेने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने आधे काम की पूरी मजदूरी मांगने का उनका छल नहीं चलने दिया. अब वे पिछड़ेपन की प्रतीक लालटेन हाथ में लेकर ब्रांड बिहार बनाने की भाजपा की रॉयल्टी अपने नाम करना चाह रहे हैं. उन्होंने क हा कि ब्रांड बिहार की चमक भाजपा सरकार ही वापस ला सकती है, न कि चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकनेवाले नीतीश कुमार. भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर नीतीश कुमार ने जनादेश व ब्रांड बिहार पर जो गहरा आघात किया, उस पर उनकी पार्टी में ही सवाल उठ रहे हैं. गंठबंधन टूटते ही सब कुछ बिखर गया. साल भर में ही जदयू सरकार के चलते ब्रांड बिहार की चमक उतर गयी.
महागंठबंधन से दहशत में मोदी : संजय सिंह
जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन से भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी भयभीत हो गये हैं. इस महा गंठबंधन की वजह से सुशील मोदी का मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया है. वह लगातार कह रहे हैं कि जदयू के इस महा गंठबंधन से भय नहीं है. जो व्यक्ति खुद कमजोर होता है, वह सामने वाले को कमजोर कहता है. संजय सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा 172 का टारगेट ले कर चल रही है, लेकिन 17 का आंकड़ा भी पार करने में परेशानी होगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी की छवि उनकी पार्टी में तानाशाह के रूप में है. इसी भावना से सुशील मोदी कह रहे हैं कि जदयू दो गुटों में बंटी हुई है.