21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीचे सो रहे कांवरियों पर बस चढ़ी, 12 की मौत, कई घायल

औरंगाबाद: सोमवार देर रात देवघर से भोले बाबा में जलार्पण कर लौट रहे कांवरियों पर बस चढ़ जाने से 12 की मौत हो गयी. जबकि बाकी के सभी कांवरिये घायल बताये जा रहे हैं. हालांकि अभी तक नौ कावंरियों के मरने की पुष्टि की जा रही है. घायलों को औरंगाबाद सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया […]

औरंगाबाद: सोमवार देर रात देवघर से भोले बाबा में जलार्पण कर लौट रहे कांवरियों पर बस चढ़ जाने से 12 की मौत हो गयी. जबकि बाकी के सभी कांवरिये घायल बताये जा रहे हैं. हालांकि अभी तक नौ कावंरियों के मरने की पुष्टि की जा रही है. घायलों को औरंगाबाद सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. गया संवाददाता अजय पांडे ने बताया कि बस में कुल 45 यात्री थे. तस्‍वीरें…

प्रभात खबर संवाददाता के अनुसार रात 2 बजे के लगभग कावंरिये जब देवघर से रोहतास लौट रहे थे. आराम करने के लिए अपनी बस के आगे सड़क पर ही सो गये. इसी बीच बस को पीछे से एक कंटेनर ने जोरदार टक्‍कर मार दी. जिससे सो रहे कावंरियों पर बस चढ़ गयी और कांवरियों को रौंदते हुए आगे निकल गयी. इस हादसे में 12 की मौत हो गयी और बाकी सभी यात्री घायल हो गये.

संवाददाता ने बताया कि यात्रियों को औरंगाबाद के सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है,लेकिन वहां इलाज नहीं हो पाने के चलते कुछ घायलों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. संवाददाता के अनुसार 8 कांवरिये औरंगाबाद में जबकि 1 की गया मेडिकल में इलाज के दौरानमौत हो गयी. सभी घायलों का अभी इलाज किया जा रहा है.

Undefined
नीचे सो रहे कांवरियों पर बस चढ़ी, 12 की मौत, कई घायल 2

संवाददाता ने बताया कि हादसे के चार घंटे के बाद पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची. इस बीच लोगों ने जीटी रोड़ को जाम कर दिया है और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी भी जाम करने वालों में शामिल हैं. सभी मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. संवाददाता ने बताया कि सभी कावंरिये बिहार के सासाराम जिला के मीरगंज और मुरियारी गांव के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें