गया में बैंक ऑफ बडौदा से एक लाख 44 हजार की लूट

-गया संवाददाता-गयाः गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित नोजढ गांव के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में हथियार बंद अपराधियों ने बैंक से एक लाख 44 हजार व 51 रुपए लूट लिये. जानकारी के मुताबिक पांच की संख्या में अपराधियों ने दिन के 11.30 बजे बैंक में प्रवेश किया और कैशियर व अन्य कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 2:41 PM

-गया संवाददाता-
गयाः गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित नोजढ गांव के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में हथियार बंद अपराधियों ने बैंक से एक लाख 44 हजार व 51 रुपए लूट लिये. जानकारी के मुताबिक पांच की संख्या में अपराधियों ने दिन के 11.30 बजे बैंक में प्रवेश किया और कैशियर व अन्य कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया.

कैशियर प्रदीप कुमार को कब्जे में लेकर अपराधियों ने उससे एक लाख 44 हजार व 51 रुपए लूट लिये. शेरघाटी के डीएसपी अजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कैशियर को घायल भी कर दिया.

लूटपाट के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाहर निकले और औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र की ओर भागे. गया के एसएसपी निशांत कुमार ने औरंगाबाद के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा से बात कर अपराधियों को धर पकड करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version