छात्रवृत्ति घोटाला : जांच के पहले चरण में खुलासा, 75 कॉलेज कागजी तीन हजार फर्जी छात्र

पटना: राज्य के बाहर तकनीकी संस्थानों में पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की छात्रवृत्ति डकारनेवाले फर्जी छात्र व संस्थान एसी-एसटी कल्याण विभाग की जांच के घेरे में आ गये हैं. जांच के पहले चरण में छात्रवृत्ति लेनेवाले तीन हजार ऐसे छात्र पाये गये हैं, जो पूरी तरह फर्जी हैं. उन्होंने कागजों पर चल रहे इंजीनियरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 8:03 AM

पटना: राज्य के बाहर तकनीकी संस्थानों में पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की छात्रवृत्ति डकारनेवाले फर्जी छात्र व संस्थान एसी-एसटी कल्याण विभाग की जांच के घेरे में आ गये हैं. जांच के पहले चरण में छात्रवृत्ति लेनेवाले तीन हजार ऐसे छात्र पाये गये हैं, जो पूरी तरह फर्जी हैं.

उन्होंने कागजों पर चल रहे इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई के नाम पर छात्रवृत्ति का आवेदन सरकार को दिया है. कुछ कॉलेज ऐसे भी पाये गये हैं, जिनके नाम छात्रवृत्ति की राशि जारी कर दी गयी, लेकिन वे कॉलेज अस्तित्व में ही नहीं हैं. अब इनके विरुद्ध विभाग एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे देश में इस कोटे के तहत हुए नामांकनों की जांच के लिए 45 से अधिक कल्याण पदाधिकारी शहरों का चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान उन्हें 75 ऐसे कॉलेजों की जानकारी मिली है, जहां छात्रवृत्ति के लिए नामांकन तो हुआ है, पर ये कॉलेज कहीं है ही नहीं. यानी कागज पर ही ऐसे कॉलेजों में नामांकन हो रहा है. ऐसे कॉलेजों को छात्रवृत्ति के भुगतान का विभाग आकलन कर रहा है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में नामांकनवाले निजी कॉलेजों के 90 प्रतिशत कॉलेज फर्जी पाये गये हैं. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ताज्जुब की बात यह है कि इन सभी कॉलेजों की मान्यता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से प्राप्त है. विभाग अब इन मामलों की भी जांच करेगी कि आखिर परिषद कैसे इन कागजी कॉलेजों की मान्यता दी.

असली कॉलेज में भी फर्जीवाड़ा : जांच में ऐसे भी कॉलेज पाये गये, जहां कॉलेज और छात्र सही थे, पर वहां भी फर्जी छात्रों के नाम पर भुगतान हुआ है. अधिकारी ने बताया कि एसपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ गाजियाबाद में तीन छात्रों का नामांकन दिखाया गया, पर सिर्फ एक छात्र ही वहां पढ़ाई कर रहा है. इस कॉलेज पर भी बिहार सरकार एफआइआर दर्ज करायेगी.

Next Article

Exit mobile version