भाजपा से नभय कांग्रेस से अजीत
भाजपा व कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची कर दी है. भागलपुर से भाजपा ने नभय चौधरी और कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है. वाम दलों ने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मुकेश कुमार दास के नाम की घोषणा इससे पूर्व कर दी है. पटना: भाजपा ने […]
भाजपा व कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची कर दी है. भागलपुर से भाजपा ने नभय चौधरी और कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है. वाम दलों ने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मुकेश कुमार दास के नाम की घोषणा इससे पूर्व कर दी है.
पटना: भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. भाजपा ने गंठबंधन के तहत परबत्ता सीट लोजपा के लिए छोड़ी है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को एक भी सीट नहीं दी गयी है.
दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक से लौटने के बाद पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी क ी. उन्होंने बताया कि यह सूची राष्ट्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद जारी की गयी है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर हमारे प्रत्याशियों की जीत होगी. भाजपा ने दूसरे दलों से आये तीन लोगों को भी प्रत्याशी बनाया है. जाले से राजद के पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, जबकि मोहनिया से राजद के पूर्व प्रत्याशी निरंजन राम को प्रत्याशी बनाया गया है. यही नहीं, जदयू छोड़ हाल ही में भाजपा में शामिल हुई रश्मि वर्मा को पार्टी ने नरकटियागंज से अपना उम्मीदवार बनाया है. रश्मि वर्मा जदयू से नरकटियागंज से टिकट की दावेदार थीं. लेकिन, गंठबंधन के तहत जदयू ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी. इसके बाद रश्मि वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया. 2010 के विधानसभा चुनाव में उनके पति आलोक वर्मा नरकटियागंज से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके अलावा भागलपुर से वहां से पार्टी के जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, छपरा से पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कन्हैया सिंह, हाजीपुर के पार्टी के पुराने कार्यकर्ता अवधेश कुमार पटेल और मोहिउद्दीननगर से विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी राजेश सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा ने राजनगर और बांका से अपने पूर्व विधायकों को पुन: चुनाव मैदान में उतारा है. बांका से पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल और राजनगर से पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
लोजपा ने डॉ सुहेली मेहता को परबत्ता सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को उनके नाम की घोषणा की. डॉ सुहेली पटना के मगध महिला कॉलेज में शिक्षक हैं और पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता की बेटी हैं.