10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फ्लैटों में लाखों की भीषण चोरी

पटना : दीघा थाने के पोल्सन के पीछे स्थित महेंद्रपुरम अपार्टमेंट के दो फ्लैटों टी-3 व के-3 में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मंगलवार को दिन में दस बजे से लेकर दो बजे तक दोनों फ्लैटों के एक-एक कमरे को खंगाल दिया और जेवरात, कैमरा व […]

पटना : दीघा थाने के पोल्सन के पीछे स्थित महेंद्रपुरम अपार्टमेंट के दो फ्लैटों टी-3 व के-3 में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मंगलवार को दिन में दस बजे से लेकर दो बजे तक दोनों फ्लैटों के एक-एक कमरे को खंगाल दिया और जेवरात, कैमरा व अन्य कीमती सामान लेकर चले गये.

हालांकि एटीएम कार्ड को हाथ तक नहीं लगाया. अपार्टमेंट के इ-ब्लॉक में स्थित फ्लैट संख्या टी-3 कोतवाली थाने के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर रविरंजन कुमार का है.
जबकि ए-ब्लॉक में स्थित फ्लैट संख्या के-3 पारस अस्पताल में मेडिकल रिकॉर्ड रूम में कार्यरत सीनियर एक्जीक्यिूटिव पूर्णेन्दू कुमार की है. खास बात यह है कि घटना की जानकारी अपार्टमेंट के गार्ड आेमप्रकाश को भी नहीं हुई. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर दीघा थाना पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस ने ए ब्लॉक में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला तो दो चोरों की तस्वीर हाथ लगी है. दोनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही फ्लैट धारकों की लिखित शिकायत पर दीघा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दीघा थानाध्यक्ष फुलेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. गार्ड से भी पूछताछ की गयी है.
दोनों फ्लैट दस बजे हो जाते हैं बंद : खास बात यह है कि चोरों ने जिन दो फ्लैटों को दिनदहाड़े निशाना बनाया है, उसमें रहने वाले लोग दस बजते-बजते अपने-अपने ऑफिस के लिए निकल जाते हैं.
इस बात की जानकारी चोरों को पहले से थी. टी-3 में रहने वाले रविरंजन कुमार की पत्नी भी शिक्षिका हैं. इसके कारण रविरंजन कुमार व उनकी पत्नी एक साथ ही अपनी-अपनी ड्यूटी के लिए निकल जाते हैं और फ्लैट बंद हाे जाता है.
शाम को करीब साढ़े चार बजे जब रविरंजन कुमार की पत्नी फ्लैट पर वापस लौटी तो मेन गेट का ताला खुला हुआ पाया. इसके साथ ही कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और एक सोने की चेन व दस हजार नकद गायब था. रवि रंजन कुमार ने बताया कि एक सोने की चेन व दस हजार नकद चोरों द्वारा चुरा लिया गया है. इसी प्रकार पूर्णेंदू कुमार व उनकी पत्नी कामकाजी हैं. पत्नी छपरा में बैंक मैनेजर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें