नाबालिग प्रेमी जोड़े की जबरन करा दी शादी

बिहारशरीफ : लहेरी थाने के एक मुहल्ले में प्रेमी युगल को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और जबर्दस्ती मंदिर में शादी करा दी. प्रेमी युगल नाबालिग बताये जा रहे हैं. इधर, नाबालिग की जबर्दस्ती शादी कराने की सूचना पाकर जिले के पुलिस महकमे के लोग परेशान हो गये हैं. फिर पीड़ित प्रेमी के आवेदन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:49 AM

बिहारशरीफ : लहेरी थाने के एक मुहल्ले में प्रेमी युगल को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और जबर्दस्ती मंदिर में शादी करा दी. प्रेमी युगल नाबालिग बताये जा रहे हैं. इधर, नाबालिग की जबर्दस्ती शादी कराने की सूचना पाकर जिले के पुलिस महकमे के लोग परेशान हो गये हैं.

फिर पीड़ित प्रेमी के आवेदन पर थाने में एक नामजद समेत तीन-चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह एक संगीन मामला है. उन्होंने बताया कि जबर्दस्ती शादी कराने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एक नजर में यूं समझें पूरा वाकया : पीड़ित प्रेमी अस्थावां थाने के एक गांव, जबकि प्रेमिका लहेरी थाने की एक मुहल्ले की रहने वाली है. प्रेमी क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ले में किराये पर रहकर पढ़ाई करता था. इसी दौरान उसका संपर्क लहेरी थाना एरिया की रहने वाली एक लड़की से हुआ.
फिर दोनों में दोस्ती हो गयी और फिर प्रेमी का प्रेमिका के घर आना-जाना शुरू हो गया. बुधवार को दोनों थाना एरिया के एक मुहल्ले की गली में टहल रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के योगेंद्र सिंह समेत तीन-चार लोगों ने दोनों को पकड़कर पास के मंदिर में शादी करा दी. इसके बाद पीड़ित प्रेमी व प्रेमिका लहेरी थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करा दी.

Next Article

Exit mobile version