सौ बच्चे बीमार, तीन गंभीर

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय बहत्तरा में मध्याह्न् भोजन में मिली छिपकली खरीक : खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, बहत्तरा में शुक्रवार को छपरा जिले के मध्य विद्यालय, गंडामन हादसे की पुनरावृत्ति होने से बाल-बाल बचा. मध्य विद्यालय, बहत्तरा में मध्याह्न् भोजन के साथ छिपकली पक गयी थी. इसे खाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:05 AM

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय बहत्तरा में मध्याह्न् भोजन में मिली छिपकली

खरीक : खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, बहत्तरा में शुक्रवार को छपरा जिले के मध्य विद्यालय, गंडामन हादसे की पुनरावृत्ति होने से बाल-बाल बचा. मध्य विद्यालय, बहत्तरा में मध्याह्न् भोजन के साथ छिपकली पक गयी थी. इसे खाने से सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर हो गयी है.

सभी बीमार बच्चों का इलाज स्कूल में ही कैंप लगा कर शुरू किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा. तीन बच्चों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया, जहां देर शाम चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया. देर शाम तक शिक्षा विभाग का एक भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था.

प्रशासन बीमार बच्चों की संख्या 50 बता रहा है, लेकिन इनमें वे बच्चे शामिल नहीं, जिनका इलाज निजी या स्थानीय स्तर पर चल रहा है. देर शाम खरीक पीएचसी की ओर से गांव के हेल्थ सेंटर पर बीमार बच्चों का इलाज शुरू किया गया. देर शाम तक नवगछिया के एसडीओ ई अखिलेश कुमार,6 बीडीओ अशोक स्कूल में कैंप कर रहे थे. दूसरी ओर भोजन में छिपकली मिलने की सूचना अभिभावकों को दी गयी, तो वे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हो गये.

Next Article

Exit mobile version