पटना : विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. छपरा से पांच उम्मीदवारों आरजेडी के रणधीर कुमार सिंह, निर्दलीय डॉ सीएन गुप्ता, निर्दलीय मनोज सिंह, ललन प्रसाद व भाकपा (मार्क्सवादी) के संतोष पांडेय शामिल हैं.
नरकटियागंज से पांच प्रत्याशियों भाजपा की रश्मि वर्मा, सोशलिस्ट जनवादी पार्टी के राम भजू महतो, निर्दलीय निरंजन मिश्र, भोट चतुर्वेदी व डॉ नौशाद ने नामांकन किया. राजनगर (सु) क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों राजद गठबंधन के राम अवतार पासवान, भाजपा के रामप्रीत पासवान व मिथिला विकास पार्टी के लाल पासवान ने नामांकन किया.
यहां से अब तक चार नामांकन हुए हैं. हाजीपुर से छह प्रत्याशियों में जदयू के राजेंद्र राय व भाजपा के अवधेश सिंह, राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के मनोज गुप्ता, निर्दलीय रत्नेश व अन्य ने नामांकन परचा भरा. इसके पहले भाकपा माले के प्रदीप राय व निर्दलीय निशांत गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. बांका से चार प्रत्याशियों भाजपा के राम नारायण , राजद के इकबाल हुसैन अंसारी, निर्दलीय मनोज व अंग मुक्ति दल के अमन मुमरू ने नामांकन दाखिल किया.