बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर के निकट शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने चंद घंटों के अंदर दो बाइक सवारों से बाइक लूट ली. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी समस्तीपुर जिले के दामोदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 2:53 AM

बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर के निकट शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने चंद घंटों के अंदर दो बाइक सवारों से बाइक लूट ली. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी समस्तीपुर जिले के दामोदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 55 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार है.

बिदुपुर पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल तथा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात सवा दस बजे के आसपास विनोद अपने साले के साथ चांदपुरा कुर्मा से अपने ससुराल शीतलपुर बाइक से लौट रहा था.
जैसे ही दोनों मधुरापुर के निकट पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने विनोद को गोली मार दी तथा मोबाइल व नकद रुपये लूट लिये. अपराधियों के भागने के बाद विनोद के साले ने लोगों की मदद से अस्पताल लाया.
इस घटना से महज आधे घंटे पहले ही पानापुर चौक के निकट बदमाशों ने एक टेंट संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. लूट के शिकार प्रवीण कुमार ने बिदुपुर थाने में लिखित शिकायत की थी. आरोप है कि पिस्तौल के बल पर एक हजार नौ सौ नकदी रुपये, दो एंड्राइड मोबाइल अपराधियों ने लूट लिया.
मामूली विवाद में मारी गोली पटना रेफर
महनार (वैशाली). नारायणपुर डेढ़पुरा गांव में मामूली बात को लेकर शनिवार की देर रात लगभग एक बजे बदमाशों ने दशरथ राय के पुत्र हरेंद्र राय को गोली मार दी. जख्मी युवक को सदर अस्पताल हाजीपुर से पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके से पांच खोखा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
गोली युवक के सिर व सीने में लगी है. घटना को अंजाम देने वाले सोहदों ने दहशत फैलाने के लिए 10 से 12 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने इस मामले एक युवक कारू राय के पुत्र नितेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version