चौकीदार के पुत्र की पीटकर हत्या

आरा/चरपोखरी (भोजपुर) : चरपोखरी थाने के नगरी बाजार पर मेला घुमने गये एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक के पिता ने चरपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी, जो दुबे डिहरा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह का पुत्र है. जय प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 2:57 AM

आरा/चरपोखरी (भोजपुर) : चरपोखरी थाने के नगरी बाजार पर मेला घुमने गये एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक के पिता ने चरपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी, जो दुबे डिहरा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह का पुत्र है.

जय प्रकाश सिंह चरपोखरी थाने में चौकीदार है. बताया जा रहा है कि दीपक शनिवार की शाम मेला घुमने गया था. वापस लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने उसे पीट-पीट कर जख्मी कर नहर के किनारे फेंक दिया. लोग उसे आरा सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.
अपराधियों ने किसान को पीट कर मार डाला
गोपालपुर (भागलपुर). थाने के तिनटंगा करारी के बिचली 12 सीट दियारा में खेत में लगी ढैंचा फसल की रखवाली कर रहे किसान प्रमोद यादव की रविवार को अपराधियों ने लाठी से पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने प्रमोद के शरीर को धारदार हथियार से जगह-जगह रेत दिया.

Next Article

Exit mobile version