मात्र 120 रूपये के लिए ईंट-पत्थर से कूच कर दोस्त को मारा
पटना : पीरबहोर थाने के सर्जिकल वार्ड के पीछे गंगा किनारे तीन युवकों ने सात अक्तूबर को अपने दोस्त राहुल कुमार (24 वर्ष) की पहले पिटाई की और फिर उसके सिर को ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पीएमसीएच […]
पटना : पीरबहोर थाने के सर्जिकल वार्ड के पीछे गंगा किनारे तीन युवकों ने सात अक्तूबर को अपने दोस्त राहुल कुमार (24 वर्ष) की पहले पिटाई की और फिर उसके सिर को ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पीएमसीएच के रमेश, दलदली रोड के सन्नी व मछुआटोली निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त ईंट व पत्थर को भी जब्त कर लिया है. इन तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. राहुल दुरुखी गली का रहनेवाला था. उसके पिता राम कुमार व्यवसाय करते हैं. इसके पूर्व पुलिस को शक था कि तीनों आरोपित शराब के नशे में हैं.
तीनों आरोपितों की करायी गयी मेडिकल जांच : इसे लेकर तीनों की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस अब यह अंदाजा लगा रही है कि इन तीनों ने ब्राउन सुगर या अन्य किसी प्रकार का नशा करने के बाद घटना को अंजाम दिया है.
बकाया थे 120 रुपये
जानकारी के अनुसार राहुल, सन्नी, रमेश व नीरज कुमार आपस में दोस्त थे. सोमवार की रात कुछ खाने-पीने का सामान लेकर गंगा किनारे गये थे. वहां पर इन लोगों का आपस में विवाद हो गया. इसके बाद तीनों ने मिल कर राहुल की जमकर पिटाई की और बेरहमी से हत्या कर वहां से फरार हो गये. लेकिन वे तीनों सबकी नजरों में आ गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसके बाद जब जानकारी ली तो सन्नी, रमेश व नीरज का नाम सामने आ गया और फिर पीएमसीएच परिसर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, राहुल का एक सौ बीस रुपये पकड़े गये तीनों युवकों के पास बकाया था. इसके बाद इसी रुपये के लिए आपस में विवाद हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गयी.
हत्या करने के बाद आरोपित पहुंचा घर और दी जानकारी
पटना . युवक राहुल की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या करने के बाद नीरज उसके घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि उसने उनके बेटे की हत्या कर दी है. इसके बाद राहुल के परिजनों ने नीरज को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया और हत्या किये जाने के मामले का खुलासा हुआ. नीरज की निशानदेही पर सन्नी व रमेश को भी पकड़ लिया गया.