कड़ाही के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट
पटना : कोतवाली थाने के पटना उच्च न्यायालय के समीप कड़ाही के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इसके साथ ही लाठी-डंडे भी चले. इसमें दोनों पक्षों के अजय कुमार व उमेश कुमार का सिर फट गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों की तीन […]
पटना : कोतवाली थाने के पटना उच्च न्यायालय के समीप कड़ाही के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इसके साथ ही लाठी-डंडे भी चले. इसमें दोनों पक्षों के अजय कुमार व उमेश कुमार का सिर फट गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों की तीन महिलाएं समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट कर सिर फाेड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह अजय कुमार की कड़ाही व कुछ अन्य सामान गायब हो गये. उसने पड़ोसी उमेश कुमार पर शक जाहिर किया और इसको लेकर नोंक-झोंक हो गयी. इसके बाद दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दिया.