कुष्ठरोगियों के लिए बेल्जियम से आयी टीम
बगहा : कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए बेल्जियम संस्था से छह सदस्यीय टीम शनिवार को बगहा पहुंची.राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम बिहार के कार्यक्रम समन्वयक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि डेमीएन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट संस्था के द्वारा भारत के आठ राज्यों में कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए संचालित है. जिसका पूरा खर्च बेल्जियम के […]
बगहा : कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए बेल्जियम संस्था से छह सदस्यीय टीम शनिवार को बगहा पहुंची.राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम बिहार के कार्यक्रम समन्वयक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि डेमीएन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट संस्था के द्वारा भारत के आठ राज्यों में कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए संचालित है. जिसका पूरा खर्च बेल्जियम के द्वारा अनुदान के लिए दिया जाता है.
जिससे कुष्ठ रोगी को रहने, खाने, पीने तथा रोजगार के रुप में व्यवसाय सहित कुष्ठ रोगी को दैनिक उपयोगी सामग्री मद में उक्त राशि को खर्च किया जाता है. मोतिहारी में कुष्ठ कॉलोनी के पुनर्निर्माण के लिए बेल्जियम से छह सदस्यीय टीम पहुंची है.
जहां कुष्ठ रोगी के रहने के लिए पूर्व से परित्यक्त भवन के नव निर्माण के लिए 28 लाख दिये. कुष्ठ रोगियों से दवा तथा खाने पीने सहित अन्य विषयों से रूबरू हुए. चंपारण भ्रमण के दौरान छह सदस्यीय टीम विभिन्न प्रखंड के पंचायतों का दौरा किया.
जिसमें लौरिया तथा भैरोगंज में कुष्ठ रोगी को जीविका के लिए व्यवसाय के लिए राशि देकर दो किराना दुकान तथा नौतन व बैरिया में पशुपालन व्यवसाय के लिए दो गाय दी गयी.
वहीं सरयामन में कुष्ठ रोगी को किराना दुकान का अनुदान दी गयी. डेमीएन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के द्वारा भारत के बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, दिल्ली सहित कुल आठ राज्यों में संस्था के द्वारा कुष्ठ रोगियों का जीवन यापन से संबंधित अन्य आवश्यक खर्च संस्था के द्वारा दिया जाता है.
छह सदस्यीय टीम में मिस लीसा , मिस क्रिस्टियन, मिस मिस्टीज, मिस अन्नी सहित अन्य सदस्य शामिल है. उनके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक के प्रखंड समन्वयक सच्चिदानंद पांडेय शामिल थे.