ट्रेन पर पथराव, लाठीचार्ज
पटना-सहरसा ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी ने छात्र को पीटा फतुहा : स्थानीय स्टेशन पर शनिवार की शाम पटना-सहरसा डाउन (कोसी) एक्सप्रेस में स्कॉर्ट पार्टी द्वारा एक छात्र की पिटाई और रुपये मोबाइल छीने जाने की घटना के बाद छात्रों ने ट्रेन पर जम कर पथराव किया और वैक्यूम कर करीब एक घंटे तक ट्रेन को […]
पटना-सहरसा ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी ने छात्र को पीटा
फतुहा : स्थानीय स्टेशन पर शनिवार की शाम पटना-सहरसा डाउन (कोसी) एक्सप्रेस में स्कॉर्ट पार्टी द्वारा एक छात्र की पिटाई और रुपये मोबाइल छीने जाने की घटना के बाद छात्रों ने ट्रेन पर जम कर पथराव किया और वैक्यूम कर करीब एक घंटे तक ट्रेन को रोके रखा.
जानकारी के अनुसार पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर सुपौल निवासी छात्र रवींद्र कुमार रमण, डाउन पटना-कोसी एक्सप्रेस की महिला बोगी में गलती से चढ़ गया तो उसमें मौजूद आरपीएफ की स्कॉर्ट पार्टी ने उसके साथ मारपीट कर पंद्रह सौ रुपये और मोबाइल छीन लिये. इसके बाद उसे फतुहा स्टेशन पर उतार दिया.
इस बात की जानकारी जैसे ही ट्रेन में सफर कर रहे स्थानीय छात्रों को जानकारी हुई, तो उक्त बोगी में घुस कर छात्रों ने स्कॉर्ट पार्टी के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद स्कॉर्ट पार्टी ने बोगी को अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद छात्रों ने बोगी पर पथराव शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी रेल थानाध्यक्ष सुखदेव हाजड़ा, स्टेशन प्रबंधक बीपी सिंह व आरपीएफ के जवानों ने छात्रों को समझाया, लेकिन छात्र नहीं माने. बाद में भी स्थानीय थाने के अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और छात्रों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
इस कारण 17.45 में आनेवाली कोसी एक्सप्रेस 18.35 में रवाना हुई. घटना के कारण फतुहा अप आउटर पर बरौनी-पटना सवारी गाड़ी, बंका घाट में पटना-दरभंगा पैसेंजर व पटना साहिब में अपर इंडिया एक्सप्रेस रुकी रहीं. घटना के संबंध में स्टेशन प्रबंधक, रेल पुलिस एवं आरपीएफ कुछ भी बताने से इनकार करती रही.