विधायक अमरनाथ का भाजपा से निलंबन वापस
पटना : भाजपा ने हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी का पार्टी से निलंबन आदेश वापस ले लिया है. शनिवार को उनकी निलंबन वापसी के पार्टी के निर्णय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने दी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने निलंबन वापसी की अधिसूचना जारी कर दी है. पिछले वर्ष एनडीए टूटने के बाद गामी […]
पटना : भाजपा ने हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी का पार्टी से निलंबन आदेश वापस ले लिया है. शनिवार को उनकी निलंबन वापसी के पार्टी के निर्णय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने दी.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने निलंबन वापसी की अधिसूचना जारी कर दी है. पिछले वर्ष एनडीए टूटने के बाद गामी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में खुल्लम-खुल्ला बयान दिया था. यही नहीं, गंठबंधन को कमजोर बनाने के लिए उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को कटघरे में भी खड़ा किया था.
समस्तीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष न बनाये जाने को लेकर भी वे पार्टी नेतृत्व से खासे नाराज थे. चेतावनी के बाद भी उन्होंने पार्टी विरोधी बयान देना जब बंद नहीं किया, तो उन्हें दल से निलंबित कर दिया गया था.