डकैती व हत्या में थानाध्यक्ष सस्पेंड
पटना : अगमकुआं थाने के भागवत नगर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से सटी मां गायत्री ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात हुई लाखों की डकैती व हत्या के मामले में आइजी संजय सिंह ने अगमकुआं थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच व अपराधियों की […]
पटना : अगमकुआं थाने के भागवत नगर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से सटी मां गायत्री ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात हुई लाखों की डकैती व हत्या के मामले में आइजी संजय सिंह ने अगमकुआं थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. एसआइटी का नेतृत्व सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार करेंगे.
टीम में एएसपी पटना सिटी मनीष कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. एसआइटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला गया. इसमें चार अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गयी है. दो अपराधी बाहर थे, जिसके कारण उनकी तस्वीर नहीं मिल पायी है. अपराधी कुर्ता व जींस में थे और उनके हाथ में हथियार साफ दिख रहे हैं. एक अपराधी के हाथ में नाइन एमएम पिस्टल भी थी.
उन चारों की तस्वीर को अगमकुआं, पत्रकार नगर, कंकड़बाग व पटना सिटी के अन्य थानों में भेज दिया गया है, ताकि उनमें से किसी एक की भी पहचान हो सके. अगर एक की पहचान हो गयी तो पूरे गिरोह का उद्भेदन आसानी से हो जायेगा. आइजी संजय सिंह ने अगमकुआं थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही एसआइटी गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी हो रही है. इस मामले में जिनकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तीन लाख रुपये के जेवरात व नकदी लूटी : इस मामले में अगमकुआं थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के अनुसार तीन लाख के जेवरात व नकदी की लूट हुई है. सूत्रों का कहना है कि लूटपाट के दौरान ही भिड़ंत हो गयी थी. जिसके कारण अपराधी पूरे दुकान को लूटने में असफल रहे. गोली चलने के कारण अपराधी भी हड़बड़ी में वहां से निकल गये थे.
न्यू बाइपास इलाके में पुलिस टीम ने की छापेमारी : इस घटना में पुलिस को न्यू बाइपास इलाके में सक्रिय कुछ अपराधियों पर शक है. इसे लेकर शनिवार को रामकृष्णा नगर व पटना सिटी इलाके में छापेमारी की गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को उठाया है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
दुकानदार डीवीआर देने में कर रहा था आनाकानी
पटना . मां गायत्री ज्वेलर्स दुकान में हुए डकैती मामले में पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने कब्जे में लेना चाहा था. लेकिन दुकानदार राजीव कुमार उसे देने में आनाकानी कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने जब दबाव दिया तो दुकानदार को डीवीआर देना पड़ा. इसके साथ ही दुकानदार ने भी प्राथमिकी के लिए लिखित दी. लेकिन पुलिस ने मृतक की पत्नी के दिये गये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है.
गुस्से में दिखे कारोबारी बंद रखा प्रतिष्ठान
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर स्थित गायत्री ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात हुई लूटपाट व मकान मालिक कौशल कुमार सिंह की गोली मार हत्या मामले में पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया है. वहीं घटना से गुस्साये व्यापारियों ने आसपास में दुकानों को बंद रख कर सुरक्षा की मांग उठायी.
गम व गुस्सा में डूबे व्यापारियों ने प्रतिष्ठान को बंद रखा. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती का ही परिणाम है कि यह घटना हुई.मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्य करेंगी.
हालांकि व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए शनिवार को वहां पुलिस बल की तैनाती हुई जो सघन गश्ती कर रही है. वही जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले में दोबारा शनिवार को छानबीन की. दूसरी ओर मृतक मकान मालिक कौशल किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कराया.