पेंशन के पैसे के लिए बेटे ने मां को मार डाला, गिरफ्तार

झंझारपुर (मधुबनी) : लखनौर थाना क्षेत्र के बलिया गांव में पेंशन की राशि के लिए पुत्र ने मां की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वहीं, मां के साथ रह रही गूंगी बहन को भी सिर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृत महिला जयबोध झा की 65 वर्षीया पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 6:06 AM

झंझारपुर (मधुबनी) : लखनौर थाना क्षेत्र के बलिया गांव में पेंशन की राशि के लिए पुत्र ने मां की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वहीं, मां के साथ रह रही गूंगी बहन को भी सिर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृत महिला जयबोध झा की 65 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी थी. वहीं, घायल की पहचान 40 वर्षीया ममता देवी के रूप में की गयी है.

मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे पुत्र दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार की देर रात की है. प्रतिमा देवी गूंगी बेटी ममता देवी के साथ गांव में रहती थी. प्रतिमा देवी के पति फौज में थे.
उनकी मौत के बाद पेंशन से मिलने वाले पैसे से अपने व गूंगी पुत्री का गुजर बसर करती थी. हत्यारा पुत्र दिलीप दिल्ली में परिवार के साथ रहता है. वो दो-तीन माह में गांव पहुंच पेंशन के पैसे देने के लिए कहता था. नहीं देने पर मां बेटी के साथ मारपीट करता था. दिलीप दीपावली से कुछ दिन पहले दिल्ली से गांव आया ही था.
सोमवार को पेंशन के पैसे देने के लिए कहा. मां ने असमर्थता जतायी, तो वह आक्रोशित हो गया और अचानक ही मां पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने अपनी मां के शरीर पर वार कर दिया. अस्पताल में मौजूद एएसआइ आरके कुंवर ने बताया कि दिलीप अपनी मां को छाती, जांघ, एवं बांह पर चाकू से वार कर घायल किया. वहीं, बहन के सिर पर चाकू घोंप दिया. आरोपित बेटे को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version