कुशवाहा का दावा, जदयू विधानसभा उपचुनाव में सिफर रहेगा

पटना: जनता दल यूनाइटेड बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी. बिहार की जनता से इस पार्टी का रिश्ता टूट चुका है उक्त बातें आरएसएलपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्रीउपेन्द्र कुशवाहाने कही उन्होंने आज दावा किया कि जद (यू) का आमजन से रिश्ता एकदम खत्म हो गया है और 25 अगस्त के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 5:48 PM

पटना: जनता दल यूनाइटेड बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी. बिहार की जनता से इस पार्टी का रिश्ता टूट चुका है उक्त बातें आरएसएलपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्रीउपेन्द्र कुशवाहाने कही उन्होंने आज दावा किया कि जद (यू) का आमजन से रिश्ता एकदम खत्म हो गया है और 25 अगस्त के बिहार विधानसभा उपचुनाव में उसका खाता नहीं खुलेगा.

कुशवाहा ने आरएलएसपी में अन्य पार्टियों के 75 नेताओं के शामिल होने का स्वागत करते हुए एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जद (यू) अब कोई राजनीतिक दल नहीं रहा क्योंकि जनता आजिज आ चुकी है.. सिर्फ दल रह गया है और वह भी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेब में.’’आरएलएसपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व जद यू महासचिव राजकुमार सिंह और राम विनोद सिंह शामिल हैं. दोनों ने उपचुनाव में राजद के साथ जद (यू) के गठबंधन के विरोध में पार्टी छोडी.

Next Article

Exit mobile version