हाइवे लुटेरा गिरोह के शातिर बिट्टू समेत आठ अपराधी गिरफ्तार
कांटी, सदर व बोचहां थाना क्षेत्र से पकड़े गये सभी बदमाश मुजफ्फरपुर : सदातपुर डीटीडीसी कूरियर कंपनी से 26 लाख लूटकांड में लाइनर बिट्टू चौधरी समेत आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांटी, सदर व बोचहां थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की […]
कांटी, सदर व बोचहां थाना क्षेत्र से पकड़े गये सभी बदमाश
मुजफ्फरपुर : सदातपुर डीटीडीसी कूरियर कंपनी से 26 लाख लूटकांड में लाइनर बिट्टू चौधरी समेत आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांटी, सदर व बोचहां थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी अपराधी हाइवे पर लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम देने के साथ- साथ बैंक व निजी फाइनेंस कंपनी को निशाना बनाते थे. अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल, तीन बाइक व अन्य सामान बरामद किया है.
कांटी से गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के स्टेशन टोला निवासी बिट्टू चौधरी उर्फ बिट्टू कुमार चौधरी, मीनापुर के पखनाहा खरिका निवासी नंद किशोर कुमार, भिलाईपुर निवासी रौशन कुमार के रूप में किया गया है. ये सभी अपराधी कांटी स्टेशन रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इनको डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
इधर, बोचहां के पिरखपुर गांव के गुरमी पक्की सड़क के समीप लूटपाट की साजिश रचने के लिए जुटे अपराधियों को थानेदार मणिभूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा लिया. इनकी पहचान अहियापुर के सहबाजपुर निवासी संजय कुमार यादव, बोचहां के पिरखपुर निवासी धर्मेंद्र राय, विजय कुमार व हथौड़ी के कफेन सहवाजपुर निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई.
इधर, सदर थानेदार मिथिलेश झा ने 20 नवंबर की रात वैशाली जिले के गोरौल थाना के चैनपुर निवासी राहगीर राजा राम से हुए लूटकांड में शामिल बदमाश गायघाट थाना के कमरथू निवासी अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी भिखनपुरा स्थित एक किराये की मकान से की गयी है. उसके पास से एक कार, लूट की लैपटॉप, एक एटीएमकार्ड, पर्स, तीन सिम, वोटर आइकार्ड बरामद हुआ है.