profilePicture

कहीं बंद न हो जाये कोसी की रेल लाइफ लाइन

सिमरी बख्तियारपुर : सहरसा-मानसी रेलखंड पर फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी की धारा रेल ट्रैक से मात्र तीन मीटर की दूरी पर बह रही है. अगर दवाब इसी तरह बढ़ा, तो कोसी का लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस रेल ट्रैक पर परिचालन बंद हो सकता है. आलम यह है कि सुरक्षा कार्य धीमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 4:17 AM

सिमरी बख्तियारपुर : सहरसा-मानसी रेलखंड पर फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी की धारा रेल ट्रैक से मात्र तीन मीटर की दूरी पर बह रही है. अगर दवाब इसी तरह बढ़ा, तो कोसी का लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस रेल ट्रैक पर परिचालन बंद हो सकता है.

आलम यह है कि सुरक्षा कार्य धीमी गति से चलने के कारण ट्रैक के किनारे किया गया बोल्डर क्रेटिंग कार्य की सतह भी अब धंस कर दरकने लगी है.

Next Article

Exit mobile version