बिहार में कोरोना के 136 नये मरीज मिले, रिकवरी दर 98.55 फीसदी

राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 24 हजार 68 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें कोरोना के 136 नये मरीज पाये गये हैं. वहीं, 157 कोरोना पीड़ित ठीक हुए. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 844 रह गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2021 9:17 AM

पटना . राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 24 हजार 68 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें कोरोना के 136 नये मरीज पाये गये हैं. वहीं, 157 कोरोना पीड़ित ठीक हुए. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 844 रह गयी है.

रिकवरी दर 98.55% तक पहुंच गयी है. सबसे अधिक नये मरीज पटना, मुजफ्परपुर, सारण व बेगूसराय में 11-11 पाये गये. वहीं, पांच जिलों-शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, जहानाबाद व बांका में एक भी नया मरीज नहीं मिला. एक्टिव मरीज भी सबसे अधिक पटना में 124 हैं.

आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से एक की मौत

आइजीआइएमएस में शनिवार को ब्लैक फंगस के कारण एक मरीज की मौत हो गयी. उसे पिछले दिनों यहां भर्ती करवाया गया था. इसके साथ ही यहां शनिवार को कुल दो मरीजों की मौत हुई.

इसके साथ ही यहां ब्लैक फंगस के एक नये मरीज को भर्ती भी करवाया गया. आइजीआइएमएस कोविड वार्ड में कुल 86 मरीज भर्ती थे, जिसमें 74 मरीज ब्लैक फंगस के थे. इसके साथ ही यहां 89 ऑक्सीजन बेड अभी खाली पड़े हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version