पटना: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 38 जिलों में 52 हजार नये चापाकल 90 दिनों में लगायेगा. यह जानकारी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने दी. दो दिनों तक चली चापाकल, शौचालय निर्माण और ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जिन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य था, उनमें कई पूरी नहीं हुई हैं. अधिकारियों से उन्हें एक वर्ष में पूरा कराने का टास्क दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत एक अगस्त तक चार हजार चापाकल लगाये गये हैं.
उन्होंने विधानसभा में घोषणा की थी कि यदि जुलाई-अगस्त तक मुख्यमंत्री चापाकल योजना का काम पूरा नहीं हुआ, तो कर्मचारियों का वेतन काटा जायेगा. कर्मचारियों ने तय समय पर लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने बताया कि 960 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में से 700 का काम भी विभाग ने पूरा कर लिया. शेष योजनाओं पर भी तीव्र गति से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि 2008 की कोसी बाढ़ के दौरान उस क्षेत्र में बने तमाम शौचालय ध्वस्त हो गये थे.
शौचालय न होने के कारण उस क्षेत्र के अधिकतर लोग खुले में शौच जा रहे हैं. केंद्र सरकार से उन्होंने कोसी क्षेत्र के ध्वस्त शौचालयों के निर्माण कराने की मांग की है. पीएचइडी मंत्री ने बताया कि वे एक-दो दिन में दिल्ली जायेंगे और केंद्रीय मंत्री से इस मुद्दे पर बात करेंगे.