जदयू प्रदेश महासचिव पिंकी सिंह पर जानलेवा हमला

बिहटा : बीती रात करीब 11 बजे बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर में घर के बाहर बैठकर आग ताप रहीं जदयू प्रदेश महासचिव पिंकी सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि दर्जन की संख्या में मुंह पर गमछा बांध कर आये बदमाशों ने पिंकी सिंह पर निशाना साधते हुए चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 8:11 AM

बिहटा : बीती रात करीब 11 बजे बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर में घर के बाहर बैठकर आग ताप रहीं जदयू प्रदेश महासचिव पिंकी सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि दर्जन की संख्या में मुंह पर गमछा बांध कर आये बदमाशों ने पिंकी सिंह पर निशाना साधते हुए चार गोलियां चलायीं.

गनीमत रही कि एक भी गोली पिंकी को नहीं लगी. घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पर देर रात पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है.
अपराधी की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस जानलेवा हमला करने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
पीड़िता पिंकी सिंह ने बिहटा थाना में विष्णुपुरा गांव निवासी आकाश सिंह, रौशन सिंह, प्रियांशु सिंह, धीरज सिंह, बरखा सिंह, सूरज सिंह, हनी सिंह, बॉबी उर्फ गौतम सिंह आदि सहित करीब दस लोगों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.

Next Article

Exit mobile version