अविश्वास प्रस्ताव की बैठक के पहले पार्षद का अपहरण
शेखपुरा : मुख्य पार्षद के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को वोटिंग होनी है़ इसके पहले शेखपुरा नगर पर्षद के वार्ड संख्या 26 की पार्षद राम मुनी देवी का अपहरण कर लिया गया. घटना सुबह पांच बजे की है़ इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉलेज मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. एकसारी बिगहा […]
शेखपुरा : मुख्य पार्षद के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को वोटिंग होनी है़ इसके पहले शेखपुरा नगर पर्षद के वार्ड संख्या 26 की पार्षद राम मुनी देवी का अपहरण कर लिया गया. घटना सुबह पांच बजे की है़ इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉलेज मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. एकसारी बिगहा निवासी व पार्षद के पति राम शृंगार यादव ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुरुवार को नगर पर्षद में मुख्य पार्षद के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक होनी है.
पार्षद के पति ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह वे घर के बाहर ही बैठे हुए थे और पार्षद झाड़ू दे रही थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति वहां पहुंचा और पार्षद को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना के बाद मुख्य पार्षद कुमकुम भारती के रिश्तेदार यानी शहर के इंदाय मोहल्ले के निवासी तीन घरों के साथ सतबिगही मोहल्ले में एक स्थान पर छापेमारी की गयी है.