स्कूटी सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल
पटना : कोतवाली इलाके में स्कूटी से मोबाइल फोन छीनने वाले बदमाश सक्रिय हैं. इन बदमाशों ने मंगलवार की रात 9:45 बजे एग्जीबिशन रोड निवासी मो आरिफ से स्टेशन गोलंबर के समीप मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध एक युवक को पकड़ लिया और उसकी प्रेस का […]
पटना : कोतवाली इलाके में स्कूटी से मोबाइल फोन छीनने वाले बदमाश सक्रिय हैं. इन बदमाशों ने मंगलवार की रात 9:45 बजे एग्जीबिशन रोड निवासी मो आरिफ से स्टेशन गोलंबर के समीप मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये.
इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध एक युवक को पकड़ लिया और उसकी प्रेस का स्टीकर लगी स्कूटी को जब्त कर लिया है. उस स्कूटी के संबंध में जांच की जा रही है. इसके लिए स्टेशन गोलंबर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि उक्त घटना को अंजाम देने में उस स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था या नहीं.
बताया जाता है कि मो आरिफ स्टेशन गोलंबर पर पहुंचे, तो उन्हें किसी का फोन आ गया. उन्होंने फोन रिसीव किया और बात करने लगे. इसी बीच स्कूटी पर सवार दो बदमाश पहुंचे और मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये. मो आरिफ ने हो-हल्ला किया लेकिन तब तक बदमाश वहां से भागने में सफल रहे थे.