यूपी की युवती के साथ गैंगरेप

भोरे : भोरे एवं यूपी के खामपार थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. बाद में युवती को मरा हुआ समझ कर छोड़ गया. युवती ने होश में आने के बाद खामपार थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इसमें एक ऑटोचालक एवं उसके दोस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 3:22 AM

भोरे : भोरे एवं यूपी के खामपार थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. बाद में युवती को मरा हुआ समझ कर छोड़ गया. युवती ने होश में आने के बाद खामपार थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इसमें एक ऑटोचालक एवं उसके दोस्त को आरोपित किया है.

वहीं, यूपी पुलिस ने बिहार में छापेमारी तेज कर दी. युवती को मेडिकल जांच के लिए देवरिया जिला अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार की एक 18 वर्षीया युवती शाम में घर के दरवाजे पर खड़ी हो कर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. इसी बीच भवानीछापर निवासी ऑटोचालक जय कुमार ने गंतव्य स्थान पर छोड़ने की बात कही.

लेकिन, रास्ते में उसका दोस्त मुन्ना भी मिल गया. दोनों उस युवती को भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली एवं भवानीछापर के बीच बगीचे में ले जा कर रेप किया. इसके बाद युवती बेहोश हो गयी. आरोपितों ने उसे मरा समझ कर वहीं छोड़ दिया. होश आने पर युवती ने पुलिस चौकी में जा कर आपबीती सुनायी. इसके आधार पर खामपार थाने में दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version