दीना गोप हत्याकांड : आरोपित विकास सिंह ने किया सरेंडर, गया जेल

पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुए पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास सिंह ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया. विकास मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है, लेकिन बुद्धा कॉलोनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 4:12 AM

पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुए पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास सिंह ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

विकास मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है, लेकिन बुद्धा कॉलोनी में भी उसका ठिकाना है. इस केस के एक और मुख्य आरोपित भोला राय को पुलिस ने कंकड़बाग से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया जाता है कि इसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस प्रयासरत थी और इश्तेहार भी चस्पा किया जा चुका था. इसके बाद विकास सिंह ने सरेंडर कर दिया.
विकास ने किया था एके 47 का इंतजाम: विकास को पटना के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज की टीम ने रांची के कोंकर से पकड़ा था. खुलासा हुआ था कि उसने ही एके 47 का इंतजाम किया था.
विकास ने राइफल व यूएस की बनी पिस्टल भोला राय को दी थी. हालांकि एके 47 आज तक बरामद नहीं हुआ है. विकास के खिलाफ रांची व कोलकाता में भी केस दर्ज था. वह काफी दिन कोलकाता में ही जेल में बंद रहा और फिर जमानत पर छूट गया.
लेकिन वह दीना गोप व अन्य कांडों में उपस्थित नहीं हुआ था. सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि विकास को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. विकास सिंह को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. दीना गोप की हत्या में एके 47 हथियार का उपयोग हुआ था. पुलिस उससे हथियार के संबंध में पूछताछ करेगी.
मोकामा विधायक अनंत सिंह का है करीबी
पटना. विकास सिंह पंडारक थाने में भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के प्रयास की साजिश रचने में 15 जुलाई को दर्ज केस में भी आरोपित है. इस केस में मोकामा विधायक अनंत सिंह भी आरोपित हैं और फिलहाल जेल में हैं. इस केस से जुड़े एक वायरल ऑडियो में अनंत सिंह व विकास सिंह के बीच हुई बातचीत का अंश था, जो भोला सिंह व उसके भाई की हत्या की साजिश रचने से संबंधित थी.
ऑडियो की एफएसएल जांच में अनंत सिंह की आवाज की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अनंत सिंह व विकास सिंह को भी आरोपित बनाया था. इस मामले में विकास सिंह फरार था. पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की थी.

Next Article

Exit mobile version