पटना में बक्सर पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण
गुरुवार को जेइइ की परीक्षा देने आया था राजधानी, सांईं मंदिर के समीप से गायब पिता की शिकायत पर पुलिस ने देर रात तक कई ठिकानों पर की छापेमारी पटना : बक्सर जिले के चौसा प्रखंड पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन का पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित सांईं मंदिर के समीप से […]
- गुरुवार को जेइइ की परीक्षा देने आया था राजधानी, सांईं मंदिर के समीप से गायब
- पिता की शिकायत पर पुलिस ने देर रात तक कई ठिकानों पर की छापेमारी
पटना : बक्सर जिले के चौसा प्रखंड पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन का पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित सांईं मंदिर के समीप से अपहरण कर लिया गया है. परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह गुरुवार को जेइइ की परीक्षा देने पटना आया था.
अपने दोस्त राघवेंद्र यादव के साथ सांईं मंदिर के पास एक होटल से खाना खाकर बाहर निकलने के बाद से ही वह लापता है. पिता मनोज कुशवाहा की शिकायत पर पटना पुलिस ने देर रात तक कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, आरोपितों का पता नहीं चल पाया.
चाय वाले के मोबाइल से पिता को किया आखिरी फोन
अपहरण की सूचना के करीब दो घंटे बाद रात आठ बजे मनीष ने आखिरी बार अपने पिता को दूसरे नंबर से फोन कर बक्सर आने की सूचना दी. जब पुलिस ने नंबर की जांच की, तो वह चाय वाले का नंबर मिला, जिसका लोकेशन गोपालगंज मिला. दूसरी ओर पुलिस घटना को पिता के पैक्स अध्यक्ष चुनाव से जोड़ कर देख रही है. पुलिस जांच टीम की मानें, तो मनोज लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. ऐसे में उनके विरोधी भी अपहरण की घटना को अंजाम दे सकते हैं.
सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच
इंजीनियरिंग की परीक्षा देकर मनीष ने अपने दोस्त राघवेंद्र के घर
रुकने की बात पिता को बतायी. संदेह के आधार पर उसके दोस्त को हिरासत में रखा गया है.
वहीं, पिता के बयान पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. देर रात तक कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गयी. हालांकि, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है, जल्द ही मुख्य आरोपित गिरफ्त में होगा.
उपेंद्र शर्मा, एसएसपी, पटना
दोस्त पर संदेह, पुलिस ने हिरासत में लिया
संदेह के आधार पर पुलिस मनीष के दोस्त राघवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसके पास से मनीष का मोबाइल मिला है. उसने ही अपहरण की सूचना मनीष के घर वालों को दी. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित के पिता ने बताया कि राघवेंद्र बक्सर का रहने वाला है और वह शहर के इंद्रपुरी में रहकर पढ़ाई करता है.
दोनों ने बक्सर के डीएवी स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की है. परीक्षा देने के बाद वह राघवेंद्र के साथ होटल में खाना खाने गया, फिर उसका अपहरण हो गया. वहीं, राघवेंद्र ने कहा कि लाल रंग की कार से आये तीन लोगों ने मनीष का अपहरण किया है. कार सवार लोगों ने मनीष के साथ मारपीट भी की, फिर कार में बैठा कर फरार हो गये.