पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के मोहिनी मोड़ केनरा बैंक के समीप शुक्रवार को 3:15 बजे अपराधियों ने ठेकेदार आलोक कुमार सिंह की गाड़ी की पिछली सीट पर रखे दस लाख रुपये से भरे बैग को गायब कर दिया. आलोक सिंह ने घटना की जानकारी श्रीकृष्णापुरी पुलिस को दी है. घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. इसमें दो युवकों की तस्वीर पुलिस को हाथ लगी है. बताया जाता है कि दोनों ही कोढ़ा गिरोह के सदस्य हैं.
Advertisement
नोट गिरा हुआ कह ठेकेदार का दस लाख से भरा बैग उड़ाया
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के मोहिनी मोड़ केनरा बैंक के समीप शुक्रवार को 3:15 बजे अपराधियों ने ठेकेदार आलोक कुमार सिंह की गाड़ी की पिछली सीट पर रखे दस लाख रुपये से भरे बैग को गायब कर दिया. आलोक सिंह ने घटना की जानकारी श्रीकृष्णापुरी पुलिस को दी है. घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय […]
जानकारी के अनुसार गोला रोड निवासी आलोक कुमार सिंह ने मोहिनी मोड़ के समीप स्थित केनरा बैंक से तीन बजे दिन में दस लाख की निकासी थी और उसे बैग में रखने के बाद वापस अपने कार में पहुंचे थे. उन्होंने कार का दरवाजा खोला और पिछले सीट पर बैग रख दिया.
उनके साथ एक मित्र भी था. लेकिन, वे गेट बंद करने जा रहे थे इसी बीच एक महिला भीख मांगने पहुंच गयी. वे उसे पैसे देने लगे और इसी दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और जानकारी दी कि आपके कुछ रुपये सड़क पर गिरे हैं. इसके बाद ठेकेदार इधर-उधर देखने लगे और इसी बीच अपराधियों ने उनके बैग को गायब कर दिया. उन्होंने जब कार की सीट पर रखे बैग को गायब देखा, तो तलाश शुरू कर दी, लेिकन नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement