दुकानों में लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार

पटना : दानापुर व राजीव नगर इलाके की तीन दुकानों में दुकानदारों को घायल कर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है. पकड़े गये अपराधियों में दीपक कुमार (सुजाउतपुर, अरेराज, मोतिहारी, वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 7:06 AM

पटना : दानापुर व राजीव नगर इलाके की तीन दुकानों में दुकानदारों को घायल कर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है.

पकड़े गये अपराधियों में दीपक कुमार (सुजाउतपुर, अरेराज, मोतिहारी, वर्तमान हवाईअड्डा), अंकित कुमार (आदर्श विहार कॉलोनी, रूपसपुर) व अरमान अशरफ (सबीर अपार्टमेंट, करबला रोड, फुलवारीशरीफ) शामिल हैं. तीनों छात्र हैं और ऐयाशी के लिए लूटपाट करते हैं.
इन तीनों ने 17 दिसंबर की रात राजीव नगर थाना के वसंत विहार कॉलोनी में दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे किराना दुकानदार मुन्ना कुमार को गोली मार कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसी प्रकार दीघा इलाके में आर्य समाज मंदिर रोड में 23 दिसंबर की रात किस मार्ट दुकान के दुकानदार गोपाल कुमार व उनके स्टाफ पर हमला कर लूटपाट की थी.
लगातार तीन घटनाओं के बाद सक्रिय हुई पुलिस
दीघा व राजीव नगर इलाके में लगातार तीन दुकानों में रात में लूटपाट की घटना होने के बाद पटना पुलिस सक्रिय हुई और कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.
इसके बाद तीनों अपराधियों की पहचान की गयी और उनको पकड़ा गया. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दीपक कुमार के पास से राजीव नगर इलाके में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अंकित की बाइक का उपयोग लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था.

Next Article

Exit mobile version