व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे चार धराये

पटना : दानापुर के एक व्यवसायी की हत्या करने की अपराधियों की योजना को पटना पुलिस ने विफल कर दिया. साथ ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार कांट्रेक्ट किलरों को पकड़ा गया. उनके पास से दो पिस्टल व 18 कारतूस बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में दीपू राय (न्यू आंबेडकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 7:07 AM

पटना : दानापुर के एक व्यवसायी की हत्या करने की अपराधियों की योजना को पटना पुलिस ने विफल कर दिया. साथ ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार कांट्रेक्ट किलरों को पकड़ा गया. उनके पास से दो पिस्टल व 18 कारतूस बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में दीपू राय (न्यू आंबेडकर कॉलोनी, सुल्तानगंज), चीकू कुमार (इशोपुर, हाजीपुर), अर्जुन सिंह (अलावलपुर, नौबतपुर) व राजेश कुमार (जज कॉलोनी, खगौल) शामिल हैं.

पकड़ा गया दीपू पहले भी जेल जा चुका है. इसका नाम खाजेकलां थाना क्षेत्र में हुए तनवीर हत्याकांड, सुल्तानगंज इलाके में हुए सेठी हत्याकांड व कदमकुआं में हुए एक हत्याकांड में आ चुका है. साथ ही दीदारगंज इलाके में हुए लूट मामले में भी इसकी संलिप्तता रही है.
जेल में रची गयी साजिश, दी गयी थी तीन लाख की सुपारी
शुक्रवार की रात हथियार के साथ व्यवसायी का कर रहे थे इंतजार
बेऊर जेल में बंद दो अपराधी अरविंद पासवान व अविनाश श्रीवास्तव ने दानापुर के एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए इन चारों अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी. इसके बाद शुक्रवार की रात चारों अपराधी हथियार से लैस होकर व्यवसायी के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एसएसपी को मामले की जानकारी मिल गयी और उनके निर्देश पर दानापुर, खगौल व रूपसपुर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चारों अपराधियों को पकड़ लिया.
एसएसपी ने व्यवसायी के नाम की जानकारी नहीं दी और बताया कि एक व्यवसायी की हत्या की नीयत से चारों जुटे थे और जेल के अंदर बंद दो अपराधियों ने तीन लाख की सुपारी दी थी. उन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि टीम में शामिल तमाम पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version