सहायक विद्युत अभियंता के घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर में शनिवार की रात विद्युत विभाग में सहायक अभियंता बीबी प्रसाद के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने अभियंता के बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे 30 हजार नकद सहित तीन लाख से ज्यादा के जेवरात एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:13 AM

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर में शनिवार की रात विद्युत विभाग में सहायक अभियंता बीबी प्रसाद के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने अभियंता के बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे 30 हजार नकद सहित तीन लाख से ज्यादा के जेवरात एवं बीस हजार रुपये से ज्यादा मूल्य के कपड़े की चोरी कर ली. अभियंता की पीड़ित पत्नी चंद्रमणी देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

चंद्रमणी देवी ने बताया कि ठंड के चलते वह अपने बेटे के पास 22 दिसंबर को दिल्ली के गुड़गांव गयी थी. इसके चलते उनका मकान बंद था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़ हाथ साफ कर लिया.
पहले से कर रहे थे मकान की रेकी
पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी भी संजय गांधी नगर में ही रहती है. बेटी के साथ जब वह अपने घर गयी, तो टूटे ताले पर नजर पड़ी. अंदर देखा तो सभी सामान बिखरा हुआ था. इतना ही नहीं घर के अंदर के तीनों कमरों व अलमारी के ताला टूटे हुए थे. चोरी की इस वारदात के बाद बुजुर्ग महिला, बेटे व बेटी सहमे हुए हैं.
परिजनों की मानें, तो चोरों को पता था कि महिला मकान बंद कर दिल्ली गयी हैं. इसको लेकर वह पहले से ही घर की रेकी कर रहे थे. पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version